Home खेल भारत के दूसरी बार विश्व विजेता बनने पर कोच राहुल द्रविड़ हुए खुश

भारत के दूसरी बार विश्व विजेता बनने पर कोच राहुल द्रविड़ हुए खुश

by

टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर भारत दूसरी बार विजेता बन गया। इस जीत के साथ ही भारत ने अपने 17 वर्षों के लंबे इंतजार को खत्म कर लिया। इससे पहले टीम इंडिया साल 2007 में टी20 विश्व कप विजेता बनी थी। टी20 विश्व कप जीतने के बाद ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 प्रारूप से संन्यास ले लिया। दूसरी बार विश्व विजेता बनने के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास और टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों को लेकर भी बात की। कोच ने बताया कि वह बतौर खिलाड़ी ट्रॉफी जीतने के लिए उतने भाग्यशाली नहीं थे। उन्होंने खुद को कोच के तौर पर भाग्यशाली माना। 

फाइनल मुकाबले के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, "ट्रॉफी जीतने के लिए मैं बतौर खिलाड़ी उतना भाग्यशाली नहीं था, लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। मैं काफी ज्यादा भाग्यशाली था कि मुझे टीम को प्रशिक्षित करने का मौका दिया गया। मैं भाग्यशाली था कि इन लड़कों ने मेरे लिए इस ट्रॉफी को जीतना संभव बनाया। यह एक बहुत अच्छा अहसास है। ऐसा नहीं है कि मैंने कुछ लक्ष्य रखा था। यह वह काम था जो मैं कर रहा था। यह एक शानदार सफर रहा।"17 साल के इंतजार को खत्म कर दूसरी बार टी20 वश्व कप जीतने पर राहुल ने कहा, "इस टी20 विश्व कप के लिए ये दो साल का सफर था। टीम को बनाने, जिस तरह का कौशल हम चाहते थे और जैसा खिलाड़ी हमें चाहिए था। जब मैंने 2021 में शुरुआत की, तब से इसपर चर्चा की गई। यह काम केवल इस विश्व कप के लिए नहीं था। ऐसा लगा कि ये दो साल का सफर है।"

You may also like