Home राज्य झारखंड विस चुनाव को लेकर दिल्ली में बुलाई गई बैठक

झारखंड विस चुनाव को लेकर दिल्ली में बुलाई गई बैठक

by

रांची।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नई दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस के तमाम शीर्ष नेताओं का जुटान फिर नई दिल्ली में दो जुलाई को होगा।इस बैठक के साथ ही चुनावी तैयारियों का आगाज होगा और पार्टी के अंदर उम्मीदवारों की पहचान का सिलसिला शुरू हो जाएगा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अभी तक उतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, जितनी सीटों पर पिछले चुनाव में पार्टी खड़ी थी। इसके अलावा दो और सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी बन रही है।ये सीट पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां से विधायक प्रदीप यादव कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और दूसरी सीट है हजारीबाग जिले के मांडू की है, जहां से भाजपा के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

तमाम सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस की ओर से मंथन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी तैयारी में जुट गई है।बरवाडीह (लातेहार) में छिपादोहर के कांग्रेस युवा कौशल यादव को संगठन के वरीय नेताओं के द्वारा संगठन में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने पर पार्टी में जगह देते हुए छिपादोहर के युवा मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।वहीं, छिपादोहर कांग्रेस के युवा मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह उर्फ पिंटू, छिपादोहर विधायक प्रतिनिधि तेतर यादव समेत कई अन्य लोगों ने बधाई दी। 

You may also like