21
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली है। खबरों के अनुसार कोहकामेटा थाना के क्षेत्र में सुरक्षा बल की ओर से जारी ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इस ऑपरेशन में सभी जवान सुरक्षित है। फिलहाल इलाके में रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है। सर्चिंग अभियान जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ और आइटीबीपी की संयुक्त पार्टी ने कोहकामेटा थाना के क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया। खबरों के अनुसार इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी कितने नक्सली मारे गए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।