Home राज्यछत्तीसगढ़ निगम कमिश्नर के निर्देश पर अमल शुरु, सडक़ों की पेच रिपेयरिंग में जुटा निगम

निगम कमिश्नर के निर्देश पर अमल शुरु, सडक़ों की पेच रिपेयरिंग में जुटा निगम

by

बिलासपुर । निगम कमिश्नर अमित कुमार के सख्त निर्देश के बाद नगर निगम का अमला शहर की सडक़ों में हुए गड्ढे को भरते हुए पेच रिपेयरिंग में जुट गया हैं। निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बुधवार को समीक्षा बैठक लेते हुए सभी जोन कमिश्नरों और इंजीनियरों को अपने अपने जोन एरिया की सडक़ों में गड्ढे का चिन्हांकन कर उसे ठीक करने के निर्देश दिए थे,जिसके बाद सभी जोन क्षेत्रों में सडक़ों के गड्ढे को भरकर बीटी करने का काम किया जा रहा हैं। 
समीक्षा बैठक में निगम कमिश्नर अमित कुमार ने आला अधिकारियों और जोन कमिश्नरों को बारिश के मौसम में अलर्ट रहने और बारिश होने पर तत्काल जल निकासी समेत अन्य राहत कार्यों में जुटने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा मुख्य मार्गों और अन्य सडक़ों पर हुए गड्ढों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए थे, ताकि बारिश के दौरान जल ना भरें और किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हों, इसके अलावा सडक़ों पर गड्ढे और अन्य खराबी पर लगातार मानिटरिंग करने के निर्देश दिए थे। निगम कमिश्नर के निर्देश पर अमल करते हुए मसानगंज, विनोबा नगर, नूतन चौक, अशोक नगर रोड,नेहरु चौक के पास, मंगला रोड के गड्ढे को भरकर बीटी किया गया हैं और शहर के ऐसे सभी सडक़ जहां गड्ढे हैं,उसे ठीक करने का काम किया जा रहा हैं।

You may also like