24
कोरिया
बीते दिवस जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर से सोनहत आ रहे यातायात के कर्मचारी सी राजाराम राठिया आरक्षक चालक 219। शिवा दास आरक्षक 176 प्रदीप कुमार श्याम प्रधान आरक्षक 190 गतेश्वर सिंह सोनहत आ रहे थे उसी वक़्त सोनहत में रोड एक्सीडेंट में दो युवक घायल रोड में पड़े मिले और साथ ही कई मूक दर्शक और कुछ लोग सिर्फ वीडियो ही बनाते रहे किसी ने भी उन घायलों को मदद करने की कोशिश नहीं की ऐसे में सहानुभूति पूर्वक पुलिस वालों ने घायल व्यक्तियों को अपने शासकीय वाहन में लोड कर सोनहत अस्पताल पहुंचा कर दो लोगों की जान बचाई।