Home खेल ब्रायन लारा ने इन 4 युवाओं को बताया 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने वाला खिलाड़ी

ब्रायन लारा ने इन 4 युवाओं को बताया 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने वाला खिलाड़ी

by

ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ने 10 अप्रैल, 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 400* रनों की पारी खेली थी. इस रिकॉर्ड को कायम हुए 20 साल से भी ज़्यादा का वक़्त गुज़र चुका है. बहुत से बल्लेबाज़ लारा के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे, लेकिन तोड़ कोई नहीं पाया. अब लारा ने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल समेत 4 युवा बल्लेबाज़ों पर भरोसा जताया जो उनका 400* रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. 

लारा ने गिल और जायसवाल के अलावा चार खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के जैक क्रॉली और हैरी ब्रूक को शामिल किया. 'द डेली मेल' से बात करते हुए लारा ने कहा, "मेरे वक़्त में खिलाड़ी थे, जिन्होंने चुनौती दी, या कम से कम 300 रनों का आंकड़ा पार किया- वीरेंद्र सहवाग, गेल, इंजमाम-उल-हक, सनथ जयसूर्या. वे काफी आक्रामक खिलाड़ी थे."

लारा ने चारों खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "आज आपके पास कितने आक्राम खिलाड़ी हैं जो खेल रहे हैं? खासकर इंग्लैंड टीम में. जैक क्रॉली और हैरी ब्रूक. शायद भारतीय टीम में? यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल. अगर उन्हें सही परिस्थिति मिलती है, तो रिकॉर्ड को तोड़ा जा सकता है.

टेस्ट में 2 दोहरे शतक लगा चुके हैं जायसवाल 

बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने अब तक 9 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया है. 9 मैचों की 16 पारियों में जायसवाल ने 68.53 की औसत से 1028 रन बना लिए हैं, जिसमें 2 दोहरे समेत 3 शतक शामिल हैं. जायसवाल का हाई स्कोर 214* रनों का है. भारतीय ओपनर ने दोनों दोहरे शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाए हैं. ऐसे में जायसवाल वेस्टइंडीज़ के दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ने के प्रबल दावेदार दिखाई देते हैं. यशस्वी ने वेस्टंडीज़ के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और पहले मैच की पहली पारी में ही 171 ठोक दिए थे. 

You may also like