Home राज्य तुतला भवानी धाम में आई बाढ़ के कारण 6 से ज्यादा सैलानी फंसे 

तुतला भवानी धाम में आई बाढ़ के कारण 6 से ज्यादा सैलानी फंसे 

by

सासाराम । रोहतास में कैमूर की पहाड़ी पर मां तुतला भवानी धाम में आई अचानक बाढ़ के कारण 6 से ज्यादा सैलानी फंस गए हैं। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सभी सैलानियों का रेस्क्यू किया। शुक्रवार की देर शाम तिलौथू प्रखंड के मां तुतला भवानी धाम में गिर रहे वाटरफॉल का लुत्फ उठाने के लिए हजारों सैलानी यहां पहुंचे  थे। 
उसी दौरान कुछ सैलानी जलकुंड से बहती नदी की धारा में नहा रहे थे लेकिन अचानक पानी बढ़ने के कारण मां तुतला भवानी धाम के वाटरफॉल में बाढ़ आ गई। वन विभाग की टीम ने सभी को रस्सी के सहारे बाहर सुरक्षित निकाल लिया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

You may also like