Home खेल टीम इंडिया के अगले कप्तान के लिए पूर्व विकेटकीपर ने इन दो खिलाड़ियों का नाम लिया

टीम इंडिया के अगले कप्तान के लिए पूर्व विकेटकीपर ने इन दो खिलाड़ियों का नाम लिया

by

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 की ऐतिहासिक जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से लिया। इसके बाद रोहित के दो विकल्पों की तलाश जारी है। एक खिलाड़ी वो जो बतौर ओपनर उनकी जगह ले सके। वहीं दूसरा वो जो उनके बिना टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सके और दो साल बाद खिताब बचाने लायक काबिलियत उसमें हो। इसके लिए माथापच्ची होनी है। पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने कप्तानी के दो दावेदार बताए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या टीम के उप-कप्तान थे। साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित और विराट को आराम किया था और इस दौरान टीम इंडिया ने जितनी भी टी20 सीरीज खेली थीं उनमें पांड्या ने ही कप्तानी की थी। सबा ने उनका नाम भी लिया है लेकिन उनके अलावा एक और टी20 धुरंधर को कप्तानी का दावेदार बताया है।

पांड्या पहले विकल्प

सबा ने सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा है कि पांड्या टी20 में कप्तानी के लॉजिकली अगले विकल्प हैं लेकिन सू्र्यकुमार यादव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सबा ने कहा है कि सूर्यकुमार भी टी20 में टीम की कप्तानी के अगले विकल्प हैं। सबा ने कहा कि सेलेक्टर्स जब श्रीलंका दौरे के लिए टीम चुनने बैठेंगे तो उनको कप्तानी के लिए माथापच्ची करनी होगी।

सबा ने कहा, "अगर हम लॉजिकली देखें तो पांड्या को कप्तान बनना चाहिए क्योंकि वह टी20 वर्ल्ड कप-2024 में टीम के उप-कप्तान थे। उन्होंने पहले भी टीम की कप्तानी की है। मुझे लगता है कि अब अगले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए जो दो साल बाद है।"

ये खिलाड़ी भी दावेदार

सूर्यकुमार ने कहा कि पांड्या के अलावा सूर्यकुमार यादव के नाम पर भी विचार होना चाहिए क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम की कप्तानी की थी। भारत ने उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इस सीरीज में सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी भी अच्छी की थी। इसलिए वह भी निश्चित तौर पर एक विकल्प हैं।"

सूर्यकुमार ने भारत के लिए सात टी20 मैचों में कप्तानी की है। उन्होंने पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की कमान संभाली तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में भी उन्होंने टीम की कप्तानी की। इनमें से भारत को कुल पांच मैचों में जीत मिली। वहीं पांड्या ने 16 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें से 10 में उन्हें जीत मिली है।

इस पर हो ध्यान

सबा ने कहा कि चर्चा इस बात को ध्यान में रखकर होनी चाहिए कि जो भी कप्तान बने वो क्या भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकता है? सबा ने कहा, "जहां तक मुझे लगता है कि चर्चा इस बात को लेकर होनी चाहिए कि जो भी टी20 में टीम इंडिया की कमान संभालेगा क्या वो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकता है?"

You may also like