Home खेल श्रीलंका को वनडे वर्ल्ड कप खिताब जितवाने वाले कप्तान अर्जुना राणातुंगा ने अपने वजन को हैरतअंगेज स्तर तक घटाया

श्रीलंका को वनडे वर्ल्ड कप खिताब जितवाने वाले कप्तान अर्जुना राणातुंगा ने अपने वजन को हैरतअंगेज स्तर तक घटाया

by

क्रिकेट के खेल में जब भी भारी-भरकम शरीर वाले क्रिकेटर्स का जिक्र होता है तो फैन्स के मन में श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुना राणातुंगा की तस्वीर उभर जाती. 1996 में श्रीलंका को वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले यह बल्लेबाज भले ही शरीर से भारी थे लेकिन अपने देश के लिए लंबी-लंबी जुझारू पारियां खेलने में भी माहिर थे. वह रणनीतियां बनाने में भी कमाल थे. लेकिन कभी मोटे-ताजे दिखने वाले राणातुंगा की ताजा तस्वीरें फैन्स को हैरान कर रही हैं. उन्होंने अपना वजन आश्चर्यजनक स्तर तक कम कर लिया है, जिस पर फैन्स को भरोसा नहीं हो रहा. उनकी ताजा तस्वीर भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव के साथ वायरल हो रही है.

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि क्या अर्जुना राणातुंगा ने अपना वजन अपनी इच्छानुसार कम किया है या फिर किसी स्वास्थ्य समस्या के चलते उनका यह वजन गिरा है. लेकिन राणातुंगा का यह वजन हैरतअंगेज स्तर तक कम हुआ है और उनकी तस्वीरें देखकर उन्हें पहचानना भी मुश्किल है. उनकी हालियां तस्वीरें देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह कभी ज्यादा वजन वाले खिलाड़ी हुआ करते थे. सोशल मीडिया पर फैन्स भले अब कपिल देव के साथ उनकी तस्वीरें देखकर हैरान हो रहे हों. लेकिन उनकी ये चौंकाने वाली तस्वीरें पिछले साल तब सामने आई थीं, जब वह एशिया कप के दौरान बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी राय दे रहे थे.

You may also like