उल्हासनगर। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका प्रशासन द्वारा उल्हासनगर चार, मोरया नगरी रोड जो केडीएमसी के आई वार्ड में आता है, वहां आधा दर्जन दुकानों पर बुलडोजर चलाकर दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस दरम्यान दुकानदार मनपा अधिकारियों के समक्ष हाथ जोड़ते रहे कि दुकान के अंदर उनका करोड़ों का सामान है लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक ना सुनी और दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. दुकानदारों का आरोप है कि उनकी २० से २५ साल पुरानी दुकान है, उनके पास सारे कागजात हैं, उन्हें मनपा ने दुकान खाली करने या तोड़ने का कोई नोटिस नहीं दिया. अचानक आज आकर तोड़क कार्रवाई शुरू कर दी. दुकानदारों का यहां तक आरोप है कि पीछे किसी बिल्डर का प्रोजेक्ट चल रहा है शायद उसी के दवाब में मनपा प्रशासन ने उनकी दुकानें तोड़ी है. दुकानदारों ने बताया कि केडीएमसी के इस मनमानी कार्रवाई के खिलाफ वे लोग कोर्ट जायेंगे.
केडीएमसी ने आधा दर्जन दुकानों पर चलाया बुलडोजर, हाथ जोड़ते रहे दुकानदार
23
previous post