Home खेल Paris Olympics 2024: फीफा ने प्रतिबंध पर फैसला टाला, इजरायली टीम खेलेगी पेरिस ओलंपिक

Paris Olympics 2024: फीफा ने प्रतिबंध पर फैसला टाला, इजरायली टीम खेलेगी पेरिस ओलंपिक

by

पेरिस ओलिंपिक के मेंस फुटबॉल इवेंट में इजराइल को जापान, माली और पैराग्वे के साथ एक समूह में शामिल किया गया है। दो महीने पहले फलस्तीन ने इजरायरल टीम पर प्रतिबंध लगाने की अपील फीफा से की थी। अब फैसला 'खेलों के महाकुंभ' के बाद ही होगा।

फीफा ने इजरायल को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से प्रतिबंधित करने के फलस्तीन के प्रस्ताव पर फैसला टाल दिया है, जिससे इजरायली फुटबॉल टीम पेरिस ओलिंपिक में खेल सकेगी। दो महीने पहले फलस्तीन के प्रस्ताव पर निष्पक्ष कानूनी आकलन की घोषणा के बाद फीफा को आमसभा की असाधारण बैठक में शनिवार को इस पर फैसला लेना था। यह फैसला ओलिंपिक की फुटबॉल स्पर्धा शुरू होने से चार दिन पहले आता, जिसमें इजरायल को जापान, माली और पराग्वे के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। फीफा ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रक्रिया पूरी करने में अभी और समय लगेगा यानी फैसला अब ओलिंपिक के बाद आएगा। फीफा ने कहा कि दोनों पक्षों ने अपना अपना पक्ष रखने के लिए समय सीमा बढाने का अनुरोध किया है, इसके मायने हैं कि स्वतंत्र आकलन अब फीफा को 31 अगस्त से पहले नहीं सौंपा जा सकेगा। ओलिंपिक फुटबॉल पुरूष फाइनल नौ अगस्त को है.

You may also like