नई दिल्ली । साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी के अस्पताल में 11 जुलाई को किशोरी द्वारा मृत बच्चे को जन्म देने के मामले में दुष्कर्म के आरोपित की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है। दूर के फुफेरे भाई ने किशोरी से दुष्कर्म किया था। सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपित तक पहुंची। सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि 11 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र के एक अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि किशोरी ने छह माह के मृत बच्चे को जन्म दिया है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की, स्वजन से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस ने मामले में अपनी तरफ से अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने लगातार किशोरी और उसके स्वजन की काउंसलिंग कराई। इसके बाद सर्विलांस की मदद ली। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि मार्च में गाजियाबाद एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। इस दौरान वह यहां पर रुका था। तभी उसने दरिंदगी की थी। सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृत बच्चे को जन्म देने वाली किशोरी से फुफेरे भाई ने किया था दुष्कर्म
17