Home राजनीती जिसे बड़ा नेता बनना है वो पैर दबाएगी, कांग्रेस नेता के वायरल वीडियो पर घमासान

जिसे बड़ा नेता बनना है वो पैर दबाएगी, कांग्रेस नेता के वायरल वीडियो पर घमासान

by

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को सदन से निलंबित करने के बाद भारी हंगामा हो गया था। इस फैसले के विरोध में कांग्रेस विधायक पूरी रात सदन में धरना पर बैठ गए। इसी दौरान नेताओं में हुई बातचीत का एक वीडियो बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने शेयर किया है, जो इस समय वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक कांग्रेस विधायक कहते हुए सुनाई दे रहे है कि जिसको बड़ा नेता बनना होगा वर पैर दबाएगी। कांग्रेस विधायक विधानसभा में पूरी रात धरने पर बैठे रहे और तालियां बजाते हुए एक सुर में रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम भजन गाते रहे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। मदन राठौड़ ने एक्स पर लिखा, राजस्थान विधानसभा में धरना दे रहे कांग्रेस के विधायक यह कह रहे हैं कि जिसको बड़ा नेता बनना है, वह पैर दबाएगी। नारीशक्ति के प्रति कांग्रेस के नेताओं की यह सोच शर्मनाक और निंदनीय है। लगता है लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ नैतिक मूल्य भी कांग्रेसी विधायक भूल गए हैं।
विधायक के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने राजस्थान विधानसभा में रात गुजारी। इस दौरान एक विधायक की विवादित टिप्पणी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। वायरल हुए एक वीडियो में कांग्रेस विधायक यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि जिसको बड़ा नेता बनना है, वह पैर दबाएगी। बड़े के चरण दबाने से ही बड़े बनते है। धरने पर बैठे विधायकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। सरकार की ओर से मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा,राजस्थान विधानसभा के सदस्य मुकेश भाकर द्वारा आज आसन की तरफ उंगली उठाकर जो अभद्र व्यवहार किया गया है उसके लिए उन्हें वर्तमान सत्र की बैठकों से निलंबित किया जाए इस पर अध्यक्ष देवनानी ने कहा, भाकर को सदन से निलंबित किया जाता है।इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। जब कार्यवाही वापस शुरू हुई तो कांग्रेस विधायक वहां मौजूद रहे। उनसे बाहर जाने के लिए कहा गया। मगर वो नहीं गए। इसके बाद मार्शल को उन्हें बाहर निकालने के लिए कहा गया। 

You may also like