Home राज्यछत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप पर बड़ी कार्रवाई, पैनल चलने वाले दो आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार

महादेव सट्टा एप पर बड़ी कार्रवाई, पैनल चलने वाले दो आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार

by

रायपुर। एसीबी ईओडब्ल्यू के टीम ने महादेव सट्टा एप संचालन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने दुर्ग के खुर्सीपार के बंगाली मोहल्ला से विश्वजीत राय और अतुल राय को गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपी फरार चल रहे हैं। 

बता दें कि इससे पहले जांच टीम ने दुर्ग से यामन चंद्राकर और ओमप्रकाश चंद्राकर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से कार्यवाही तेज हो गई है। ईओडब्ल्यू, साइबर क्राइम व एंटी क्राइम की टीम ने रायपुर सहित राज्य के अलग-अलग 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी। 

बता दे की विश्वजीत राय पहले जिम चलता था, लेकिन अभी उसने फिलहाल जिम बंद कर दिया है। वह दुबई भी जा चुका है। इसके अलावा जांच टीम ने फरीद नगर निवासी सद्दाम और भिलाई के बर्खास्त पार्षद के घर पर भी दबिश दी थी। लेकिन सद्दाम घर पर नहीं मिला। वहीं पार्षद का भाई जांच टीम के पहुंचने से पहले ही भाग गया। इससे पहले सद्दाम को दो बार गिरफ्तार किया जा चुका है।

You may also like