कैला खेड़ा में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट होने पर दुकान में फंसे लोगों को बाहर निकालने वाले बनवारी लाल को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके नाम गैलेंट्री मेडल के लिए स्वीकृत किया है।
बनवारी लाल बुलंदशहर के नवादा गांव के निवासी
बनवारी लाल बुलंदशहर के नवादा गांव में रहते हैं। उन्होंने बताया कि एक साल पहले कैला खेड़ा में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाली एक दुकान में सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। उस वक्त वह गाजियाबाद में सिविल डिफेंस में असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर के पद पर कार्यरत थे।
दुकान में फंसे दो लोगों को आग से जान बचाई
सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और दुकान में फंसे दो लोगों को आग की लपटों के बीच से अपनी जान की परवाह न करते हुए बाहर निकाला। आसपास के लोगों को भी मौके से हटाया, जिससे कि जनहानि को होने से बचाया जा सका। उन्होंने बतााया कि गैलेंट्री मेडल मिलने के लिए उनके नाम का चयन होने की खुशी है।