Home खेल WI VS SA T-20: साउथ अफ्रीका की टीम में क्वेना मफाका का चयन

WI VS SA T-20: साउथ अफ्रीका की टीम में क्वेना मफाका का चयन

by

साउथ अफ्रीका की टीम टी20 विश्व कप के बाद पहली बार टी20 किक्रेट खेलते हुए नजर आने वाली है. जिसके लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को भी शामिल किया गया है. मफाका ने इस साल के शुरुआत में अंडर – 19 विश्व कप खेला था. जिसमें उन्होंने 9.71 के औसत से 21 विकेट अपने नाम किए थे. वही मफाका आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेलते नजर आ चुके है.

इसके अलावा ऑलराउंडर जेसन स्मिथ को भी पहली बार साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है. स्मिथ ने 2023/24 सीएसए टी20 चैलेंज में 41.57 के औसत और 134.10 के स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए थे, जिसमें फ़ाइनल में 51 रन भी शामिल थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिसमें कैगिसो रबाडा, केशव महाराज और मार्को जानसन जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज ब्रायन लारा स्टेडियम में खेली जाएंगी. इस समय दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसका पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है वही दूसरा मैच आज से खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका के हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि यह दौरा हमें अनुभवी खिलाड़ियों के मूल को बनाए रखते हुए अपने खिलाड़ी पूल को विकसित करने की अनुमति देता है. यह हमारी उभरती प्रतिभा को गुणवत्तापूर्ण अंतरराष्ट्रीय विपक्ष के सामने उजागर करेगा, जैसा कि पिछली बार हमने मई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

साउथ अफ्रीका टीम:
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन और लिज़ाद विलियम्स

You may also like

Leave a Comment