Home धर्म डिजाइन देखकर नहीं… इस रक्षाबंधन राशि के अनुसार बांधें राखी, भाई-बहन दोनों की चमक जाएगी किस्मत!

डिजाइन देखकर नहीं… इस रक्षाबंधन राशि के अनुसार बांधें राखी, भाई-बहन दोनों की चमक जाएगी किस्मत!

by

सावन का पूर्णिमा बेहद खास दिन माना जाता है. सावन के आखिरी दिन भाई बहन की प्रेम का प्रतीक माने जाने वाला रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है. वह रक्षा सूत्र हमेशा मुसीबत से भाई की रक्षा करता है. इसके बदले में भाई भी बहन की रक्षा करने का वचन देता है. यह पर्व भाई बहन की खूबसूरत रिश्तो को समर्पित है. इस दिन बहन भाई की राशि के अनुसार इस रंग की राखी बांधे तो उस राखी का महत्व दो गुना हो जाता है.आईये देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते है. किस राशि वाले को कौन सी राखी बांधनी चाहिए?.

देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने कहा कि इस साल सावन पूर्णिमा 19 अगस्त को है. उसी दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. लेकिन रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया पड़ रहा है. भूल कर भी भद्रा में राखी नहीं बंधवाना चाहिए. इससे अशुभ प्रभाव पड़ता है.भद्रा 1बजकर 25मिनट के बाद समाप्त हो रहा. उसके बाद ही राखी बंधवाये. उस दिन भाई के राशि के अनुसार उसी रंग के राखी बांधना चाहिए. इससे भाई के कुंडली मे सकरात्मक प्रभाव पड़ता है. यह ग्रह नक्षत्र के जो दोष है. वह समाप्त हो जाता है.

राशि के अनुसार बांधे राखी:
ज्योतिषाचार्य बताते है की भाई को राशि के अनुसार राखी बांधना चाहिए.

मेष राशि वाले भाई को लाल रंग के राखी बांधना चाहिए. इससे मंगल ग्रह मजबूत होंगे.

वृषभ राशि वाले भाई को सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे शुक्र ग्रह मजबूत होंगे.

मिथुन राशि वाले भाई को हरे रंग का राखी बांधनी चाहिए. इससे बुध ग्रह मजबूत होंगे.

कर्क राशि वाले भाई को सफेद रंग का राखी बांधनी चाहिए. इससे चंद्र ग्रह मजबूत होंगे.

सिंह राशि वाले भाई को पीला या लाल रंग का राखी बांधनी चाहिए. इससे सूर्य ग्रह मजबूत होंगे.

कन्या राशि वाले भाई को हरे रंग का राखी बांधनी चाहिए. इससे बुध ग्रह मजबूत होंगे.

तुला राशि वाले भाई को सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए. चंद्र और शुक्र ग्रह मजबूत होंगे.

वृश्चिक राशि वाले भाई को लाल रंग के राखी बांधनी चाहिए. इससे मंगल ग्रह मजबूत होंगे.

धनु राशि वाले भाई को रंग का राखी बांधनी चाहिए. इससे गुरु ग्रह मजबूत होंगे.

मकर राशि वाले भाई को नीला रंग का राखी बांधनी चाहिए. इससे शनि ग्रह मजबूत होंगे.

कुंभ राशि वाले भाई को आसमानी रंग का राखी बांधनी चाहिए. इससे शनि ग्रह मजबूत होंगे.

मीन राशि वाले भाई को पीले रंग का राखी बांधनी चाहिए. इससे गुरु ग्रह मजबूत होंगे.

You may also like

Leave a Comment