Home राजनीती सागर केस की होगी SIT जांच, सवालों के घेरे में मंत्री गोविंद सिंह, अनर्गल प्रचार करने वालों को मंत्री ने दी चेतावनी!

सागर केस की होगी SIT जांच, सवालों के घेरे में मंत्री गोविंद सिंह, अनर्गल प्रचार करने वालों को मंत्री ने दी चेतावनी!

by

Govind Singh Rajput: मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर में जमीन विवाद को लेकर सवालों के घेरे में आ गए हैं. जमीन विवाद की जांच कराने सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए हैं. गोविंद सिंह राजपूत मूल रूप से सिंधिया खेमे से हैं और जमीन विवाद को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.
सागर जिले के ओबीसी नेता मान सिंह पटेल के लापता होने की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को एक विशेष जांच दल (SIT) बनाने का आदेश दिया है. एसआईटी इस मामले में प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके करीबियों की भूमिका की जांच करेगी.
इस मामले में मोहन कैबिनेट के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सफाई पेश की है. गोविंद सिंह ने बयान देते हुए कहा है कि उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने कोई टिप्पणी नहीं की है. सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए हैं, उसका स्वागत है. पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए.

गोविंद सिंह ने कहा की उन्हें आज तक इस मामले में उच्च न्यायालय से कोई नोटिस नहीं मिला है. बल्कि उनके राजनैतिक विरोधियों द्वारा षड्यंत्र रचा जा रहा है. इसलिए अनर्गल भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा और कंटेंप्ट की कार्रवाई की जाएगी. 
 

You may also like

Leave a Comment