Home खेल पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाले हॉकी खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात

पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाले हॉकी खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात

by

पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद भारतीय एथलीट्स भारत लौट चुके हैं. 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें पीएम हाउस पर होस्ट किया. इस दौरान मनु भाकर, भारतीय हॉकी टीम समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे. मनु ने जहां प्रधानमंत्री को तोहफे में पिस्टल दी. वहीं पीआर श्रीजेश और कप्तान हरमनप्रीत सिंह समेत हॉकी टीम ने उन्हें जर्सी और स्टिक दी. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया. उन्होंने मेडल जीतने वाले एथलीट्स की तारीफ की, वहीं बाकी खिलाड़ियों को आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.

    भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस में लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रचा था. भारत के महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश और कप्तान हरमनप्रीत सिंह समेत जब पूरी टीम ने उनसे मुलाकात की तो तोहफे के रूप में साइन की हुई जर्सी दी. इसके अलावा हॉकी स्टिक भी गिफ्ट किया.

You may also like