Home राज्यमध्यप्रदेश आज भारत बंद, इंदौर में देखिए क्या हुआ, स्कूल-कॉलेज और बसों के हाल

आज भारत बंद, इंदौर में देखिए क्या हुआ, स्कूल-कॉलेज और बसों के हाल

by

 इंदौर ।   दलित और आदिवासी संगठनों ने आज भारत बंद Bharat Band बुलाया है। सुप्रीम कोर्ट के SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ यह बंद है। बुधवार 21 अगस्त को 14 घंटे का भारत बंद बुलाया गया है। झारखंड, राजस्थान और बिहार में भारत बंद का अच्छा असर दिख रहा है लेकिन मप्र में इसका कोई खास असर नहीं है। 

सड़कों पर ट्रैफिक सुचारू

इंदौर की सड़कों पर सभी बाजार खुले हुए हैं और ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल रही है। इंदौर में कहीं पर भी भारत बंद का असर नहीं है। मप्र में कई शहरों में स्कूलों को सुरक्षा के तौर पर बंद रखा गया है और कई जगह बसों को भी बंद किया गया है। आदिवासी संगठनों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं। इंदौर में इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। इंदौर में स्कूल, कालेज चालू हैं। बाजार भी खुले हुए हैं और बसें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी चालू हैं। 

इंदौर में सभी बाजार चालू

इंदौर में विजय नगर से लेकर राजबाड़ा, अन्नपूर्णा, बड़ा गणपति और लगभग सभी क्षेत्रों में बाजार सुबह सुचारू रूप से चालू हुए। संगठनों ने भारत बंद में भाग लेने का आव्हान किया है लेकिन इसका कुछ खास असर दिखाई नहीं दे रहा है। 

You may also like

Leave a Comment