बक्सर। बक्सर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ। फैक्ट्री एक मकान में चल रही थी। मकान मालिक वीरेंद्र सिन्हा हैं। इन्होंने पुलिस को खुद की पहचान शिक्षक बताई है पर, परिवार वाले नवोदय विद्यालय के रिटायर ड्राइवर कह रहे। पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया है। इसके अलावा हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनों को भी जब्त किया है।
मामला नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चांद गांव का है। पुलिस ने मकान मालिक समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 5 मुंगेर निवासी हैं। पांचों का कहना है कि एक माह पहले यहां आए थे। हालांकि पुलिस को शक है कि तीन महीने से ये लोग हथियार बना रहे। वीरेंद्र के भाई सुरेंद्र ने बताया कि नवोदय में काम करने वाले एक मित्र ने भाई से कहा था कि एक रिलेटिव को किराए पर मकान दे दीजिए। वे लोग मशीन बिठाकर गाड़ी के पाट्र्स बनाएंगे। भाई ने घर का पिछला हिस्सा 5 हजार किराए पर सौंपा था। वेल्डिंग दुकान के नाम पर अलग से बिजली मीटर भी लगाया था। घर के आगे वाले हिस्से में भइया और भाभी रह रहे थे।
रिटायर्ड टीचर के घर में मिनी गन फैक्ट्री
10