Home राज्यछत्तीसगढ़ गणेश पंडाल में करंट की चपेट में आने से टैंकर चालक की मौत…

गणेश पंडाल में करंट की चपेट में आने से टैंकर चालक की मौत…

by

दुर्ग। भिलाई टाउनशिप में भट्टी थाना अंतर्गत सेक्टर-2 में निर्माणाधीन गणेश पंडाल में एक टैंकर चालक करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरी घटना में आयोजन समिति और ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है। सेक्टर 2 में हर साल की तरह इस बार भी गणेश उत्सव की तैयारी जोरों से चल रही है। इस बार यहां अलग झांकी तैयार की जा रही है। इसको लेकर यहां एक बड़ा फिश टैंक भी बनाया गया है। फिश टैंक में पानी भरने के लिए ठेकेदार जुनैब खान को काम सौंपा गया था। जुनैब ने मटंग गाड़ाडीह निवासी संतोष कुमार साहू (46 साल) को टैंकर से पानी लेकर भेजा था। संतोष टैंकर लेकर पंडाल में पहुंचा। इसके बाद बिना किसी सुरक्षा उपकरण और हाथों में ग्लब्स पहने उसमें मौटर फिट करने लगा। ऐसा कहा जा रहा है कि जब वो मोटर फिट कर रहा था तो करंट की लाइन चालू थी। इससे वो करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

You may also like

Leave a Comment