पटना। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के एनआरसी वाले बयान पर अभी बवाल शांत भी नहीं हुआ था कि उन्होंने एक बार फिर से हरिद्वार में बढ़ती जनसंख्या से जुड़ी बड़ी बात कही है। गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर हरिद्वार में बढ़ी जनसंख्या के पीछे की मुख्य वजह पीएफआई की साजिश को बताया है गिरिराज सिंह ने अपने पोस्ट में आंकड़ों का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह से मुस्लिम आबादी बढ़ी है और यह एक तरह से पीएफ़आई की बड़ी साजिश के तहत किया जा रहा है। गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- भारत के सभी सनातनियों–तथाकथित सेक्युलरों–हरिद्वार की जनसंख्या नहीं बढ़ी है, बल्कि यह पिछले कुछ समय से पीएफआई जैसे संगठनों द्वारा बढ़ाई गई है। क्या हरि का द्वार इस इस बुरी नज़र से बच पाएगा?
गिरिराज सिंह ने अपने पोस्ट के जरिये हरिद्वार में बढ़ती जनसंख्या को आंकड़ों के आधार पर समझाने की कोशिश की है। गिरिराज सिंह के पोस्ट के अनुसार हरिद्वार में जहां हिन्दू आबादी में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं मुस्लिम आबादी में 39 प्रतिशत का ग्रोथ रेट है। 2011 के जनगणना के अनुसार हरिद्वार की कुल जनसंख्या 18900422 थी, जिसमें हिंदुओं की आबादी 64.27 प्रतिशत थी वहीं मुस्लिमों की आबादी 34.28 प्रतिशत थी। सिखो की जनसंख्या 0.92 प्रतिशत और ईसाई लोगों की जनसंख्या 0.26 प्रतिशत थी। गिरिराज सिंह ने अपने पोस्ट के जरिये साफ-साफ पर मुस्लिमों की बढ़ती आबादी के पीछे की वजह को पीएफआई की साजिश को बताया है।
पीएफआई की साजिश के तहत बढ़ रही है हरिद्वार की जनसंख्या: मंत्री गिरिराज सिंह
12