Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-जगदलपुर में घर में सो रही युवती को सांप ने डसा, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

छत्तीसगढ़-जगदलपुर में घर में सो रही युवती को सांप ने डसा, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

by

जगदलपुर.

कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम साड़रा बोदेनार में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती की सांप के काटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती जमीन पर सो रही थी। पुलिस ने बताया कि इस दौरान सांप ने उसे डस लिया। युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कोड़ेनार थाना क्षेत्र के साड़रा बोदेनार में रहने वाले बोसे कवासी की 22 वर्षीय बेटी लाछो कवासी खाना खाने के बाद अपने परिजनों के साथ चटाई बिछाकर जमीन पर सो रही थी। रविवार की रात को कैरेत सांप ने उसके पैर में डस लिया। युवती ने इसकी जानकारी परिजनों दी। परिजन पीड़िता को किलेपाल के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया। यहां उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। युवती की मौत की खबर लगते ही घर में मातम छा गया।

You may also like