Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-रायपुर की सेंट्रल जेल में पहुंचे जीतू पटवारी, विधायक देवेंद्र को षड्यंत्रपूर्वक किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़-रायपुर की सेंट्रल जेल में पहुंचे जीतू पटवारी, विधायक देवेंद्र को षड्यंत्रपूर्वक किया गिरफ्तार

by

रायपुर.

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज छत्तीसगढ़ आगमन हो चुका है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर केंद्रीय जेल पहुंचे। जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव से की मुलाकात। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बलौदाबाजार हिंसा में अपनी नाकामी छिपाने भाजपा सरकार द्वारा षड्यंत्रपूर्वक गिरफ्तार कर कांग्रेस के विधायक, कार्यकर्ताओं और सतनामी समाज के निर्दोषजनों को जेल में रखा हुआ है।

उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा और उनकी विचारधारा कभी लोकतंत्र को नहीं अपनाती, इसका कारण यह है कि उनकी अपनी संस्था में कभी चुनाव नहीं होते। एक राष्ट्र, एक चुनाव पर हमारी पार्टी का जो भी बयान होगा, वही हमारा भी बयान होगा।

You may also like