Home खेल पुर्तगाल का 7 यूरो के कॉइन में रोनाल्डो, फुटबॉल का अनोखा सम्मान

पुर्तगाल का 7 यूरो के कॉइन में रोनाल्डो, फुटबॉल का अनोखा सम्मान

by

किसी देश की करेंसी में आपने राजनेता या फिर शाही परिवारों के प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों की फोटोज लगी होती हैं. लेकिन, पुर्तगाल में कुछ ऐसा हुआ है, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. पुर्तगाल की करेंसी में 7 यूरो के कॉइन में दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तस्वीर को अंकित किया गया है. इस 7 यूरो के कॉइन को चुनने के पीछे भी खास वजह है. असल में, रोनाल्डो की जर्सी नंबर-7 है. 

सिक्कों पर रोनाल्डो का नाम
जहां ज्यादातर देशों ने अपनी मुद्रा पर शाही परिवारों के प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों की फोटोज लगाई जाती रही हैं, वहीं पुर्तगाल के 7 यूरो के सिक्के पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फोटो लगाई जा रही है. 7 यूरो का सिक्का उनके सर्वकालिक प्रमुख गोलस्कोरर के जर्सी नंबर से प्रेरित है और एक सिक्का विशेषज्ञ के अनुसार यह 'प्रमुख धन निर्माता' बनने के लिए नियत है.

रोनाल्डो ने बनाया अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड
पुर्तगाल के साथ यूरो चैंपियनशिप और UEFA नेशंस लीग जीत चुके रोनाल्डो अपने देश के लिए सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं. पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब तक 214 मैचों में 132 गोल किए हैं और वह पुरुष फुटबॉल में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. रोनाल्डो के क्लब करियर में 769 गोल हैं, वहीं पुर्तगाल के लिए उन्होंने 131 गोल दागे हैं. इस खिलाड़ी ने 5 गोल स्पोर्टिंग सीपी के लिए किए थे. मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी ने 145 गोल दागे थे. इसके अलावा रियल मैड्रिड क्लब के लिए रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा 450 गोल किए थे.

You may also like

Leave a Comment