Home राज्यछत्तीसगढ़ पोलमपल्ली में गाज गिरने से 12 मवेशियों की हुई मौत, बारिश के बीच मालिकों ने छोड़ दिए थे जानवर

पोलमपल्ली में गाज गिरने से 12 मवेशियों की हुई मौत, बारिश के बीच मालिकों ने छोड़ दिए थे जानवर

by

सुकमा ।  सुकमा जिले के पोलमपल्ली में तेज आंधी और बारिश के बीच गाज गिरने की वजह से 12 मवेशियों की मौत हो गई है। बता दें कि पोलमपल्ली में देर रात से लगातार बारिश हो रही थी इस बीच सुबह मवेशी मालिकों के द्वारा मवेशियों को छोड़ दिया गया था, जहां गाज गिरने की वजह से 12 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मवेशी मालिकों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। हालांकि प्रशासन के निर्देश पर राजस्व की टीम मौके पर पहुंची और मुआवजे की प्रक्रिया की गई।

You may also like