Home राज्य चतरा और कोडरमा को सीएम सोरेन की सौगात, 15 अरब रुपयों से बदल जाएगी शहरों की सूरत

चतरा और कोडरमा को सीएम सोरेन की सौगात, 15 अरब रुपयों से बदल जाएगी शहरों की सूरत

by

झारखंड में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार जगह-जगह का दौरा कर रहे हैं। अब सीएम सोरेन 24 सितंबर को चतरा के इटखोरी आ रहे हैं।

इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आहूत आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। उनके साथ कौशल विकास सह उद्योग मंत्री सत्यानंद भोगता भी रहेंगे।

इटखोरी में आयोजित कार्यक्रम में चतरा व कोडरमा जिले के लाभुक उपस्थित रहेंगे। हेमंत सोरेन दोनों जिलों की पंद्रह अरब रुपयों से अधिक की योजनाओं का उद्धाटन व शिलान्यास करेंगे। साथ ही एक लाख से अधिक लाभुकों के बीच विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एसपी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। भव्य पंडाल का निर्माण हो रहा है। उपायुक्त रमेश घोलप और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है।

डीसी एवं एसपी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण देर शाम को वहां पहुंचे और पूरी स्थिति की जानकारी ली। कार्यक्रम स्थल के समीप ही हेलिपैड का निर्माण कराया गया है। हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

स्वागत के बाद दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चतरा जिले की करीब 11 अरब और कोडरमा की करीब चार अरब रुपये की योजनाओं का मुख्यमंत्री उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

You may also like

Leave a Comment