Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-जगदलपुर में बुजुर्ग महिला फांसी पर झूली, शराब पीने से परेशान थे परिजन

छत्तीसगढ़-जगदलपुर में बुजुर्ग महिला फांसी पर झूली, शराब पीने से परेशान थे परिजन

by

जगदलपुर.

जगदलपुर में परपा थाना क्षेत्र के ग्राम पखनारचा जुनाडोंगरी पारा में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपने घर के पीछे इमली पेड़ में टॉवेल का फंदा बनाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सास को फंदे में लटका उसकी बहु ने देख परिजनों को सूचना दिया जहां शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा गया, जहाँ शव को पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए परपा पुलिस ने बताया कि ग्राम पखनारचा जुनाडोंगरी पारा निवासी पायको कश्यप पति स्व. बोटी 60 वर्ष शराब की आदि थी, महिला के इसी आदत से दोनों बेटों के साथ ही बहु आये दिन पायको को शराब छोड़ने की बात को लेकर समझाते रहते थे, लेकिन महिला उनकी बातों को अनसुना कर देते थे। बीती रात भी महिला अपने परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सोने के चले गए। सुबह अचानक जब उसकी बहु कचरा फेकने के लिए निकली, जहाँ अपने सास को फाँसी के फंदे में देखते हुए परिजनों को सूचना दिया गया, बहु सुबती के अलावा परिजनों की शिकायत के बाद फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था, जहाँ जांच के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया, पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया।

You may also like