भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना इलाके में स्थित निजी स्कूल में 3 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में प्रशासन कीऔर की और से गठित की गई चार सदस्यीय समिति की पड़ताल के दौरान स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार टीटी नगर एसडीएम डॉ. अर्चना शर्मा रावत ने रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सौंप दी है। सूत्रो के मुताबिक स्कूल प्रबंधन ने न तो आरोपी टीचर का वेरिफिकेशन किया और न ही डॉक्यूमेंट चेक किए थे। एसडीएम का कहना है कि जांच में लापरवाही पाई गई है। यदि स्कूल मैनेजमेंट अलर्ट रहता, तो शायद घटना नहीं होती। स्कूल की मान्यता रद्द करने का फैसला कमेटी लेगी।
मालूम हो कि मामला सामने आने के बाद स्कूल को सील कर दिया गया है तथा उसकी मान्यता को रद्द करने की बात भी कही जा रही है। इस रिपोर्ट के बाद मान्यता को लेकर फैसला होगा। गौरतलब है कि घटना सामने आने के बाद स्कूल को सील कर दिया गया है, साथ ही उसकी मान्यता रद्द करने की बात भी कही जा रही है। वहीं मामले में एसआईटी की जॉच भी लगभग पूरी हो गई है, और पुलिस मंगलवार को चालान पेश कर सकती है। इससे पहले बाल आयोग की टीम द्वारा भी स्कूल का दौरा कर मामले से जुड़ी अहम जानकारियां स्कूल प्रबंधन से ली गई थी।
3 साल की मासूम से रेप के मामले में सामने आई स्कूल प्रबंधन की लापरवाही
10
previous post