Home खेल जॉर्ज मुन्से 38 गेंदों में 100 रन बनाने वाले T-10 लीग के पहले बल्लेबाज बने

जॉर्ज मुन्से 38 गेंदों में 100 रन बनाने वाले T-10 लीग के पहले बल्लेबाज बने

by

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से जिम एफ्रो T-10 लीग में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने महज 38 गेंद में 263 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन ठोक दिए, जिसमें 10 छक्के और 6 चौके भी शामिल थे. इस तूफानी पारी के बावजूद जॉर्ज मुन्से T-10 के फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रहे. T-10 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड इंग्लैंड के विल जैक्स के नाम है. साल 2023 में उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में ये कारनामा कर दिखाया था. हालांकि, 31 साल के मुन्से ने भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया है.

उथप्पा के बाद मुन्से बने सर्वाधिक स्कोरर
जिम्बाब्वे में जिम एफ्रो T-10 लीग का दूसरा एडिशन खेला जा रहा है. 26 सितंबर को इस सीजन का 16वां मैच हरारे बोल्ट्स और डर्बन वुल्व्स के बीच खेला गया. मुन्से ने इस दौरान महज 38 गेंद में शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. वो इस लीग में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही रॉबिन उथप्पा को पीछे छोड़ते हुए वह इस लीग में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उथप्पा ने पहले सीजन में 36 गेंद में 88 रन बनाए थे, जो अब तक इस लीग का सर्वाधिक इंडिविजुअल स्कोर था. हालांकि, अब यह रिकॉर्ड टूट चुका है.

जॉर्ज मुन्से का धमाकेदार आगाज
डर्बन ने टॉस जीतकर हरारे को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. हरारे की टीम ने दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद जॉर्ज मुन्से बल्लेबाजी के लिए. मुन्से ने आते ही ताबड़तोड़ बाउंड्री लगानी शुरू कर दी और महज 38 गेंद में शतक ठोक दी. उनकी इस शतक की बदौलत हरारे की टीम ने 10 ओवर में 174 रन का लक्ष्य रखा.

हरारे ने 54 रन से दर्ज की शानदार जीत
डर्बन के ओपनर्स ने चेज करते हुए अच्छी शुरुआत की थी. टीम ने 2 ओवर में ही 36 रन ठोक दिए थे. लेकिन पहले झटके के बाद टीम उबर नहीं पाई. पहाड़ जैसा स्कोर देखकर बल्लेबाज दबाव में आ गए और टीम चेज के दौरान लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही. इसलिए 10 ओवर खत्म होने तक पूरी टीम मिलकर 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 119 रन बना सकी. इस तरह हरारे की टीम ने इस मुकाबले को आसानी से 54 रन से जीत लिया. इस जीत के साथ टीम ने 6 में से 5 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

You may also like

Leave a Comment