अनंतपुर। दक्षिण फिल्म अभिनेता सुमन ने सोमवार को तिरुपति मंदिर के प्रसादम में मिलावट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिसने भी आस्था के साथ खिलवाड़ किया है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हिंदुओं की भावनाओं खिलवाड़ किया गया है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मैं इस बात को फिर दोहराता हूं कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए। इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। सुमन अनंतपुर के गुंथकल्लू में एक दुकान का उद्घाटन कर रहे थे। जहां उन्होंने तिरुपति के लड्डू विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
बता दें आंध्र के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के शासन में लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में पशुओं की चर्बी मिली थी। सीएम ने इसे लेकर एसआईटी द्वारा जांच कराने के आदेश दिए थे। वहीं, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू के दावों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने झूठे आरोप लगाकर तिरुमला मंदिर की प्रतिष्ठा को कम किया है और भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
इस मामले को लेकर आज यानी सोमवार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना है। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। सुब्रमण्यस्वामी, वाईवी सुब्बारेड्डी और विक्रम संपत ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति गठित कर न्यायिक जांच की मांग उठाई है।
लड्डू विवाद: मिलावट करने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई: एक्टर सुमन
6
previous post