रायपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती 02 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया गया। इस मौके पर महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा(पाटन), आईडीबीआई बैंक और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सांकरा ग्राम में एक स्वच्छता जागरूकता फेरी निकालकर किया गया। आई डी बीआई बैंक के कर्मचारियों एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने घर घर जाकर स्वच्छता की उपयोगिता के बारे में सभी नागरिकों को बताया और स्वास्थ्य पर उसके प्रभाव के प्रति से अवगत कराया। स्वच्छता फेरी में सबने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने स्वच्छता की शपथ ली और गांव को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान “स्वच्छता ही सेवा” विषय पर पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम का समापन विश्वविद्यालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत वृक्षारोपण से हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ अमित दीक्षित, आईडीबीआई बैंक रायपुर के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रमुख आशीष त्रिपाठी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
6