भारत-बांग्लादेश की टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा फैसला लिया है. इस मैच में एक-साथ दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है. इन दोनो ही खिलाड़ियों ने पिछले IPL में कमाल का प्रदर्शन किया था और अब ये खिलाड़ी टीम इंडिया ने अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. ये दो खिलाड़ी तेज गेंदबाज मयंक यादव और युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी हैं.
मयंक यादव-नीतीश रेड्डी का इंटरनेशनल डेब्यू
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसी के साथ उन्होंने बताया है मयंक यादव-नीतीश रेड्डी को इस मुकाबले में डेब्यू का मौका मिला है. वहीं, वरुण चक्रवर्ती को भी इस मुकाबले में खेलने का मौका मिला है. बता दें, वरुण चक्रवर्ती की 3 साल के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2021 T20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था.
IPL 2024 में मयंक यादव ने मचाया रफ्तार का कहर
मयंक यादव IPL 2024 के दौरान सुर्खियों में आए थे. इस सीजन में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए खेले थे. मयंक यादव ने IPL में अभी तक सिर्फ 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार गेंद फेंकने सभी को चौंका दिया था. वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वह चोट से जूझ रहे थे. जिसके चलते वो क्रिकेट के मैदान से दूर थे.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव
बांग्लादेश की प्लेइंग 11: लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम