Home राजनीती नक्सलवाद से जुड़े सभी युवा हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आएं

नक्सलवाद से जुड़े सभी युवा हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आएं

by

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद प्रभावित राज्यों में सुरक्षा और विकास की समीक्षा के लिए बैठक में कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के सीएम, गृह मंत्री, डीजीपी और पूरी टीम को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने जनवरी से अब तक 194 नक्सली को मार गिराया है। 801 नक्सली गिरफ्तार और 742 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। उन्होंने साफ कहा कि मैं नक्सलवाद से जुड़े सभी युवाओं से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आने की अपील करता हूं। उन्होंने फिर दोहराया कि 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। 
शाह ने कहा कि सुरक्षा संबंधी व्यय (एसआरई) योजना के तहत, 2004 से 2014 तक इस योजना पर 1180 करोड़ रुपए खर्च किए गए जबकि 2014-2024 तक हमने 3006 करोड़ रुपए खर्च किए। विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत हमने पिछले दस सालों में 3590 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पिछले 10 सालों में 544 सुदृढ़ पुलिस स्टेशन बनाए हैं। उन्होंने कहा कि पहले सड़क नेटवर्क 2090 किमी था, 10 सालों में सड़क नेटवर्क बढ़कर 11,500 किमी हो गया है। पिछले दस सालों में 15,300 मोबाइल टावर लगाए गए हैं और उनमें से 5139 टावरों को 4जी कनेक्शन दिए गए हैं।
शाह ने आगे कहा कि हिंसा की घटनाएं 16,463 से घटकर 7700 हो गई हैं और अगले साल तक यह संख्या और कम हो जाएगी। नागरिकों और सुरक्षा बलों की मौतों में 70 फीसदी की कमी आई है। हिंसा की रिपोर्ट करने वाले जिलों की संख्या 96 से घटकर 42 हो गई है। पुलिस स्टेशनों की संख्या 465 से घटकर 171 है जिनमें से 50 पुलिस स्टेशन नए हैं यानी केवल 120 पुलिस स्टेशन हिंसा की रिपोर्ट कर रहे हैं। यह केंद्र और राज्य के संयुक्त प्रयास का नतीजा है।

You may also like