Home राज्यमध्यप्रदेश MP बोर्ड परीक्षा में बदलाव: 32 पेज की कॉपी में लिखने होंगे उत्तर, सप्लीमेंट्री कॉपी बंद

MP बोर्ड परीक्षा में बदलाव: 32 पेज की कॉपी में लिखने होंगे उत्तर, सप्लीमेंट्री कॉपी बंद

by News Desk

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। इस बार विद्यार्थियों को मुख्य उत्तरपुस्तिका में ही पूरा प्रश्नपत्र हल करना होगा। यह उत्तरपुस्तिका 32 पेज की होगी। अभी तक 20 पेज की उत्तरपुस्तिका दी जाती थी। उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर बार कोड भी लगा रहेगा, जिससे इसके हेरफेर की संभावना नहीं रहेगी।

नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी
विद्यार्थी को विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर सोमवार को माशिमं और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। इसमें यह निर्णय भी हुआ कि सिलाई खुली हुई उत्तरपुस्तिका को नकल प्रकरण में दर्ज किया जाएगा। बैठक में परीक्षा संबंधी जरूरी व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई।

बता दें कि इस साल दोनों कक्षाओं के 16.61 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। साथ ही परीक्षा कार्य में करीब 45 हजार अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी शामिल होंगे।

उत्तरपुस्तिका की सिलाई उखड़ी या टूटी होने पर नकल श्रेणी में दर्ज होगी
बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस बार प्रश्नपत्रों के बंडलों को थाना से निकालने और वितरित करने में कई सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। प्रश्नपत्रों के साथ कोरी उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण भी क्रमांकवार किया जाएगा।

अगर उत्तरपुस्तिका की सिलाई उखड़ी, टूटी या उत्तर पुस्तिका कम पेज की पाई गई तो ऐसी उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा, बल्कि नकल का मामला मानते हुए प्रकरण दर्ज होगा। हालांकि परीक्षा के दौरान इसका भी ध्यान रखा जाएगा कि उत्तरपुस्तिका की सिलाई उखड़ी या टूटी होने पर किसी भी विद्यार्थी को वितरित न की जाए।

इस साल प्रवेश पत्र और उत्तरपुस्तिकाओं के वितरण में कई जरूरी एहतियात बरते गए हैं। विद्यार्थियों के लिए एक ही 32 पेज की मुख्य उत्तरपुस्तिका होगी। 

You may also like