Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025, आज नामांकन की आखिरी तारीख

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025, आज नामांकन की आखिरी तारीख

by News Desk

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार आज नामांकन की अंतिम तिथि है। 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। 31 जनवरी नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। नगरीय निकाय के लिए कई बड़े नाम आज दाखिल करेंगे नामांकन: नगर पालिका चुनाव 2025 के लिए 28 जनवरी का दिन काफी अहम है। मंगलवार होने के कारण लोग काफी विधि-विधान के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। इसी क्रम में रायपुर में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे और कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे नामांकन दाखिल करेंगी। इसके साथ ही रायपुर के अधिकांश वार्डों के वार्ड पार्षद प्रत्याशी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने पहले रायपुर समेत सभी नगरीय निकायों के वार्ड पार्षदों के नामों की सूची जारी कर दी है, जबकि कांग्रेस ने देर रात तक सूची जारी की। जिसके चलते कांग्रेस के सभी वार्ड पार्षद 28 तारीख को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 

11 फरवरी को मतदान, 15 फरवरी को मतगणना

नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए 11 फरवरी को चुनाव होंगे और 15 फरवरी को मतगणना होगी। हालांकि कुल 173 नगरीय निकायों के लिए नामांकित उम्मीदवारों के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई है। कांग्रेस और भाजपा ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। नामांकन के अंतिम दिन अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 

भाजपा ने 5 और कांग्रेस ने 4 महिलाओं को दिया टिकट

गौरतलब है कि नगरीय निकायों के चुनावी मैदान में भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस बार छत्तीसगढ़ के 10 बड़े नगर निगमों में चुनाव होंगे। कांग्रेस ने सोमवार देर रात उम्मीदवारों की सूची जारी की, जबकि भाजपा ने रायपुर समेत 10 नगर निगमों में 5 और कांग्रेस ने 4 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। 

10 प्रमुख नगर निगमों में विभिन्न दल आजमाएंगे किस्मत

माना जा रहा है कि नामांकन के अंतिम दिन प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य दलों के प्रत्याशी भी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में होने वाले चुनाव में प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे। इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं।

You may also like