Home राज्य दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलने के संकेत, 1 फरवरी को बारिश की संभावना

दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलने के संकेत, 1 फरवरी को बारिश की संभावना

by News Desk

दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को सुबह के समय पिछले दिनों की तुलना में गिरावट दर्ज की गई. वहीं दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरी की हल्की परत भी छाई रही.  वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में 1 फरलरी को बारिश की संभावना जताई है. वहीं आपको बता दें कि मौसम विभाग ने तीन से चार दिनों में दिल्ली में मध्यम कोहरा रहने और तापमान में मामूली गिरावट का अनुमान जताया है. वहीं 29 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, इससे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी, जिसका असर दिल्ली तक देखने को मिलेगा.

दिल्ली में 1-2 फरवरी को तापमान में गिरावट
वहीं फरवरी के शुरुआती दिनों में दिल्ली-NCR इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान सर्द हवाएं भी चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. अधिकतम तापमान 24'C, वहीं न्यूनतम तापमान 8'C रहने की संभावना है. IMD ने बुधवार को दिल्ली में कोहरे का चेतावनी जारी की है. इस दौरान अधिकतम तापमान 25'C और न्यूनतम तापमान 10'C रहने की अशांका है. वहीं दिन के समय धूप निकलेगी. गुरुवार के दिन आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी. वहीं शुक्रवार के दिन मौसम साफ रहेगा. वहीं शनिवार के दिन मौसम बदलेगा. इस दौरान दिल्ली-NCR में बारिश भी हो सकती है. वहीं सोमवार को भी बूंदाबांदी का अनुमान है.

You may also like