Home राज्य झारखंड सरकार ने ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को हरमू में 3750 वर्ग फीट भूखंड का दिया तोहफा

झारखंड सरकार ने ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को हरमू में 3750 वर्ग फीट भूखंड का दिया तोहफा

by News Desk

हॉकी के क्षेत्र में राज्य सहित देश का नाम ऊंचा करने वाली ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को झारखंड सरकार तोहफा देने जा रही है. दरअसल झारखंड सरकार की आदेश अनुसार हाउसिंग बोर्ड के द्वारा दोनों को हरमू में 3 हज़ार 750 वर्ग फ़ीट के भू खण्ड दिया जा रहा है. समान पा रहे खिलाड़ियों के साथ-साथ उन तमाम ने खिलाड़ियों के लिए यह भूखंड प्रेरणा स्रोत बनकर काम करेगा. मामले की जानकारी देते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि झारखंड की बेटियों के सम्मान के लिए आज प्रोजेक्ट भवन में कार्यक्रम आयोजित है दो स्टार बेटियों को आवास बोर्ड के तहत भूखंड मुहिया करने जा रहे हैं यह झारखंड के खेल नीति के तहत हो रहा है.

आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद हॉकी में सफलता
हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि 74वीं बैठक में इस बात को लेकर सहमति बनी थी और आज उन्हें मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मान दिया जा रहा है. इस सम्मान से नए खिलाड़ी ऊर्जा स्रोत होंगे. उन्होंने बताया कि 3750 वर्ग फीट की यह जमीन हरमू इलाके में दी जा रही है. सिमडेगा जिले के बड़की छापर गांव की रहने वाली सलीमा टेटे के परिवार के सदस्य अभी भी कच्चे घर में रहते हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने पुश्तैनी घर के पास एक छोटा सा कंक्रीट का घर बनवाया है. टोक्यो ओलंपिक 2023 के दौरान, उनके परिवार के पास उनका खेल देखने के लिए टीवी भी नहीं था, जिसके चलते मुख्यमंत्री सोरेन ने उन्हें 43 इंच का स्मार्ट टीवी और एक इन्वर्टर उपहार में दिया.

हरमू इलाके में मिलेगा नया घर
निक्की प्रधान की यात्रा भी उतनी ही प्रेरणादायक है. खूंटी जिले के हेसल गांव की मूल निवासी निक्की के परिवार को गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उनके पिता एक कांस्टेबल थे, जिन्हें मामूली वेतन मिलता था, और बचपन में निक्की को अपनी मां के साथ खेतों में काम करना पड़ता था. उन्होंने बांस के छिलकों से बनी एक स्टिक से हॉकी खेलना शुरू किया, क्योंकि उनका परिवार उनके लिए उचित उपकरण खरीदने में सक्षम नहीं था. आज, उनके गांव के घर में अभी भी कंक्रीट की छत नहीं है.

You may also like