Home राज्यछत्तीसगढ़ युवती से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर शव को सुनसान जगह पर फेंका, आरोपी गिरफ्तार

युवती से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर शव को सुनसान जगह पर फेंका, आरोपी गिरफ्तार

by News Desk

रायपुर: राजधानी रायपुर में युवती से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि 14 जनवरी को रायपुर के कौशल्या विहार (कमल विहार) सेक्टर-1 में सड़क किनारे एक युवती का शव संदिग्ध हालत में मिला था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 14 जनवरी को रायपुर टिकरापारा पुलिस को सूचना मिली कि कमल विहार सेक्टर 01 में एक अज्ञात युवती का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतका की पहचान कोटा सरस्वती नगर निवासी के रूप में की।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने पता लगाया

मामले का खुलासा करते हुए रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के घर से लेकर घटना स्थल तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी में युवती 13 जनवरी की शाम 7.15 बजे रेलवे स्टेशन के पास दिखी, जिसमें वह ई-रिक्शा में जाती दिखी। ई-रिक्शा को लगातार ट्रैक किया गया तो लड़की लालपुर में दिखी, वहां से रात करीब 9 बजे वह रेलवे स्टेशन लौटी। इसके बाद 14 जनवरी की रात करीब 1.55 बजे स्विफ्ट डिजायर कार में बैठी दिखी। इसके बाद लड़की नहीं दिखी।

चाय की दुकान के साथ साथ कार बुकिंग का भी काम करता था आरोपी

एसएसपी ने बताया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को डिजायर कार के बारे में जानकारी मिली। उक्त कार बिलासपुर निवासी बृजेश ओझा की निकली। बृजेश अपनी पत्नी के साथ रायपुर में किराए के मकान में रहता है। बृजेश कार बुकिंग का काम करता है और पत्नी के साथ रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान चलाता है। पुलिस ने बृजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी पहले तो पुलिस को गुमराह करने लगा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने लड़की के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या करना स्वीकार कर लिया।

युवती को पहले से जानता था

आरोपी बृजेश ने पुलिस को बताया कि 13 जनवरी को वह अपने दोस्त के साथ कमल विहार पहुंचा और शराब पार्टी की। इसके बाद वह अपने दोस्तों को उनके घर छोड़कर बुकिंग कराने चला गया। रात को जब बृजेश रेलवे स्टेशन पहुंचा तो उसे युवती मिल गई। युवती को बृजेश पहले से जानता था। वह युवती को अपनी कार में बैठाकर कौशल्या विहार कमल विहार ले गया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने युवती के साथ मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

You may also like