Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-नारायणपुर के जंगल में घेराबंदी कर 3 नक्सली गिरफ्तार, IED विस्फोट और फायरिंग में थे शामिल

छत्तीसगढ़-नारायणपुर के जंगल में घेराबंदी कर 3 नक्सली गिरफ्तार, IED विस्फोट और फायरिंग में थे शामिल

by News Desk

नारायणपुर.

पुलिस को सर्च अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है. कोडिलयार जंगल में IED विस्फोट और फायरिंग की घटना में शामिल रहे तीन नक्सलियों को जंगल में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. ये सभी नक्सली संगठन में सक्रिय सहयोगी के रूप में कार्यरत थे. यह मामला कोहकामेटा थाना क्षेत्र का है.

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के खिलाफ थाना कोहकामेटा में 191(2), 191(3), 190, 61(2), 111(2)(ख), 103 बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. ज्ञात हो कि थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत 17 अक्टूबर 2024 को डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी, बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर ग्राम धुरबेड़ा, गुमरका, कोडलियार और आसपास क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर रवाना हुए थे. इस दौरान कोडलियार जंगल पहाड़ में सर्चिग के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने और हथियार लुटने के नीयत से फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया गया. गिरफ्तार माओवादी-आयतु राम उसेण्डी, धोबा वड़दा और धोबा राम घटना में शामिल रहे. घटना में आईटीबीपी के आर. पवार अमर शमराव एवं आर. के.के. राजेश शहीद हुए थे. वहीं आर. 693 अनिल कुंजाम व बस्तर फॉईटर आर. 1058 अरविंद सर्पे घायल थे.

गिरफ्तार आरोपी –
01. आयतु राम उसेण्डी पिता मालू उसेण्डी उम्र 28 वर्ष, जाति माड़िया ग्राम कोडलियार (मीचिंगपारा) थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ.ग.).
02. धोबा वड़दा पिता बोडगा वड़दा उम्र 28 वर्ष, ग्राम कोडलियार (मीचिंगपारा) थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ.ग.).
03. धोबा वड़दा पिता गोरे वड़दा उम्र 27 वर्ष, ग्राम कोडलियार (मीचिंगपारा) थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ.ग.).

You may also like