Home देश झारखण्ड : JPSC और JAC अध्यक्ष की कब होगी नियुक्ति…JMM के प्रवक्ता ने बता दिया फाइनल डेट !

झारखण्ड : JPSC और JAC अध्यक्ष की कब होगी नियुक्ति…JMM के प्रवक्ता ने बता दिया फाइनल डेट !

by News Desk

JPSC और JAC अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगले 4 दिनों में इन दोनों ही महत्वपूर्ण संस्थानों में अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति कर दी जाएगी.

मनोज पांडेय ने कहा कि दोनों ही महत्वपूर्ण संस्थान हैं. हम इनके अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर हड़बड़ी में गड़बड़ी नहीं करना चाहते. हम ठोक-बजाकर एक सही अधिकारी का चयन करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि जेपीएससी अध्यक्ष का पद जरूर 5 माह से खाली है लेकिन, आपको यह भी देखना होगा कि बीच में चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू थी.

सरकार गठन को 2 माह बीते हैं.

हम अध्यक्ष पद के लिए किसी योग्य अधिकारी के नाम पर मंथन कर रहे हैं. जेपीएससी और जैक के अध्यक्ष के पद पर अगले 4 दिनों में योग्य अधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी.

जेपीएससी और जैक अध्यक्ष का पद खाली
इस बीच जेपीएससी और जैक अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी से मैट्रिक-इंटर की बोर्ड परीक्षा और 11वीं सिविल सेवा परीक्षा के बाधित होने के सवाल पर मनोज पांडेय ने कहा कि बाबूलाल मरांडी बार-बार यह सवाल उठा रहे हैं लेकिन उनको पहले यह बताना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष का चुनाव क्यों नहीं किया?

केवल 21 विधायकों में से ही विधायक दल का नेता चुनना है लेकिन, भाजपा के लोग यह भी नहीं कर पा रहे हैं.

प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं को लेकर गंभीर है. ये युवाओं की सरकार है. उनकी चिंता करती है. जल्द ही जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति की जायेगी.

22 अगस्त 2024 से ही खाली है अध्यक्ष का पद

जेपीएससी अध्यक्ष का पद 22 अगस्त 2024 से ही खाली है.

22 अगस्त को तात्कालीन अध्यक्ष डॉ. नीलिमा केरकेट्टा सेवानिवृत्त हो गयी थीं. जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से 11वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम लंबित है.

इसके अलावा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, फूड सेफ्टी ऑफिसर और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर सहित कुल 1700 पदों पर नियुक्तियां लंबित है.अभ्यर्थी लगातार जेपीएससी अध्यक्ष के नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.

You may also like