Home राज्यछत्तीसगढ़ CG NEWS : छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, पूरी कार्यकारिणी भंग

CG NEWS : छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, पूरी कार्यकारिणी भंग

by News Desk

 रायपुर : छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पूरी कार्यकारिणी को भी भंग करने की घोषणा की है। योगेश अग्रवाल ने अपने इस्तीफे की विधिवत सूचना एसोसिएशन को दे दी है।

वे लंबे समय से अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे और संगठन को नेतृत्व प्रदान कर रहे थे। गौरतलब है कि योगेश अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता और रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के छोटे भाई हैं। उनके इस्तीफे के पीछे के कारणों को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है,

लेकिन यह फैसला संगठन के लिए एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। अब एसोसिएशन के नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी को लेकर जल्द ही बैठक आयोजित की जा सकती है।

You may also like