Home राज्यछत्तीसगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ई-ऑफिस के जरिए फाइलों के निष्पादन की सोशल मीडिया पर तस्वीर की शेयर

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ई-ऑफिस के जरिए फाइलों के निष्पादन की सोशल मीडिया पर तस्वीर की शेयर

by News Desk

रायपुर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल के सदस्य हर लिहाज से काबिल हैं, लेकिन इनमें से वित्त मंत्री ओपी चौधरी का अपना अलग ही स्थान हैं. आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए ओपी चौधरी ई-ऑफिस के जरिए फाइलों को निपटाकर दूसरों के लिए नजीर पेश कर रहे हैं.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर किए अपने पोस्ट में रायगढ़ जाते हुए ई-ऑफिस के जरिए फाइलों के निष्पादन की तस्वीर शेयर की है. इसे उन्होंने बताया कि तकनीक के जरिये सुगम और प्रभावी प्रशासन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

You may also like