Home राज्यछत्तीसगढ़ जिले में विश्व जल दिवस के अवसर पर जगह-जगह जल संरक्षण के लिए लिया गया सामूहिक संकल्प

जिले में विश्व जल दिवस के अवसर पर जगह-जगह जल संरक्षण के लिए लिया गया सामूहिक संकल्प

by News Desk

मनेन्द्रगढ़

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर  जिले में अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के तीनों ब्लॉकों में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान लोगों ने जल परिसर के समक्ष उपस्थित होकर संकल्प लिया कि वे जल को सुरक्षित रखेंगे और उसका सही उपयोग करेंगे। ग्राम पंचायत बेलबहारा में सरपंच, सचिव, बिहान स्वयं सहायता समूह और पंचायत के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक साथ जल संरक्षण की शपथ लेकर पानी बचाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

इसी तरह, चनवारीडांड में "जल जीवन अभियान" के तहत नागपुर से "नवा बिहान महिला आजीविका संकुल संगठन" घुटता से "उज्जवल बिहान महिला आजीविका संकुल संगठन" और सोनहा बिहान महिला आजीविका संकुल संगठन की दीदियों ने जल परिसर के समक्ष उपस्थित होकर जल संरक्षण का संकल्प लिया। महिलाओं ने जल के सही उपयोग और संरक्षण की दिशा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का प्रण लिया। वहीं जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी विश्व जल दिवस मनाया गया।

ग्राम पंचायत केवटी, डिहुली, कोटाडोल, चौनपुर, पिपरिया, महाराजपुर, लाई, सिरौली, तोजा, कमर्जी, बंजी, सगरा, मोहनटोला, अक्तवार, हरफ़रा, जामथान, चिडोला, चुटकी, बरौता, माड़ीसरई, डोंगरी, बहेराटोला, उचेहरा, धनपुर और खांडाखोह सहित कई गांवों में सरपंच सचिवों ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों ने जल संरक्षण की महत्ता को समझते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

विश्व जल दिवस के इस अवसर पर जल संरक्षण को लेकर बढ़ती जागरूकता साफ दिखी। प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीणों के सामूहिक प्रयासों से जिले में जल संरक्षण अभियान को मजबूती मिली। यह पहल आने वाले समय में जल संकट से निपटने और स्वच्छ पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

You may also like