Home राज्यछत्तीसगढ़ पेयजल संबंधी समस्या के समाधान हेतु जिला व जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त

पेयजल संबंधी समस्या के समाधान हेतु जिला व जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त

by News Desk

कोंडागांव

राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने और इस संबंध में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही पेयजल समस्या के समाधान के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 1800-233-0008 जारी किया गया है। इस संबंध में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा जानकारी दी गई है कि उक्त टोल फ्री नम्बर द्वारा सीधे विभाग से संपर्क कर पेयजल सम्बन्धी समस्या के बारे में अवगत कराया जा सकता है। वर्तमान में जिले के ग्रामीण इलाकों में मरम्मत योग्य हैण्डपम्पों का लगातार सुधार कार्य किया जा रहा है।

जिले में पेयजल व्यवस्था बनाये रखने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड कोण्डागांव द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी श्री पी. एन. तालुकदार, हैण्डपंप तकनीशियन (मोबाइल नंबर +91-9340849092), कोण्डागांव जनपद स्तर पर श्री अजय कुमार टोप्पो, उप अभियंता (मोबाइल नंबर +91-7999325646), माकड़ी जनपद हेतु श्री सी.एस. सोनवानी उप अभियंता (मोबाइल नंबर +91-7354073209), फरसगांव जनपद स्तर पर श्री आर.पी. जोशी, उप अभियंता (मोबाइल नंबर +91-9407625367), केशकाल जनपद स्तर पर श्री किशोर कुमार कोल्हे सहायक अभियंता (मोबाईल नंबर +91-9893741876) और बड़ेराजपुर जनपद स्तर पर कु. निभा कोर्राम, उप अभियंता (मोबाईल नंबर +91-944109484) को दायित्व सौंपा गया है। जिले के किसी भी गांव में पेयजल की समस्या होने पर अथवा हैंडपंप खराब हो जाने पर इसकी शिकायत जिला स्तर या संबंधित जनपद स्तर के प्रभारी अधिकारियों के मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

You may also like