Home Breaking News पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, उपद्रवियों ने पुलिस वाहनों में लगाई आग

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, उपद्रवियों ने पुलिस वाहनों में लगाई आग

by News Desk

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन अब हिंसक रूप ले चुका है। रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर-बानीपुर इलाके में यह प्रदर्शन उस समय भड़क उठा जब प्रदर्शनकारियों ने कानून को वापस लेने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने का फैसला किया। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। जिसके चलते इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।

प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव किया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 (NH-12) को पूरी तरह जाम कर दिया। गुस्साई भीड़ ने पुलिस की दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शनकारी वक्फ बिल को तत्काल वापस लेने की मांग कर रहे थे। जब पुलिस ने जुलूस को रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों का आक्रोश और बढ़ गया। उन्होंने ईंट-पत्थरों से पुलिस पर हमला किया और सड़क को अवरुद्ध कर दिया।

हिंसा की आग उस समय और भड़क उठी जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी। स्थानीय लोगों के अनुसार इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मुर्शिदाबाद में यह हिंसक प्रदर्शन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। पुलिस बल बढ़ा दिया गया है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त उपाय किए जा रहे हैं। हालांकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी। वे पीछे नहीं हटेंगे। इस घटना ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर चल रहे विवाद को और गहरा कर दिया है।

You may also like