Home विदेश टैरिफ पर ट्रंप ने लिया यू-टर्न, स्मार्टफोन और लैपटॉप को टैरिफ से दी छूट

टैरिफ पर ट्रंप ने लिया यू-टर्न, स्मार्टफोन और लैपटॉप को टैरिफ से दी छूट

by News Desk

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि कुछ खास इलेक्ट्रॉनिक सामानों को परस्पर शुल्क से छूट दी जाएगी। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप और कुछ अन्य तकनीकी उपकरण भी शामिल हैं। इस फैसले से आम उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है, क्योंकि इन सभी वस्तुओं की कीमतें बढ़ने की आशंका अब कम हो गई है।

अमेरिकी कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन विभाग के अनुसार, कई वस्तुओं को टैरिफ से छूट दी गई है
स्मार्टफोन
लैपटॉप
सेमीकंडक्टर बनाने वाली मशीनें
फ्लैट-पैनल मॉनिटर (जैसे एलईडी स्क्रीन)

इस फैसले से आम जनता को फायदा होगा, क्योंकि स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसी रोजमर्रा की तकनीकी चीजें महंगी नहीं होंगी। इसके अलावा बड़ी टेक कंपनियों जैसे एप्पल और सैमसंग को भी राहत मिलेगी, क्योंकि उनके बहुत से उत्पाद अमेरिका में नहीं बनते और वे दूसरे देशों से इन्हें आयात करते हैं।

इन उत्पादों की ज्यादा मांग अमेरिका में होती है, लेकिन इनका उत्पादन अधिकतर चीन, कोरिया और वियतनाम जैसे देशों में होता है। अगर इन पर भारी टैक्स लगाया जाता, तो कंपनियों को नुकसान होता और ग्राहकों को भी ये चीजें महंगी मिलतीं। इसीलिए ट्रंप सरकार ने इन्हें टैरिफ से छूट देने का फैसला लिया।

You may also like