Home राज्यछत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध परिवहन करते 10 हाइवा व मुरुम उत्खनन करते 3 जेसीबी जप्त

राजधानी रायपुर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध परिवहन करते 10 हाइवा व मुरुम उत्खनन करते 3 जेसीबी जप्त

by News Desk

राजधानी रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर उप संचालक किशोर कुमार गोलघाटे के मार्गदर्शन पर सुपरवाइजर डी. के. साहू व उनकी टीम के सदस्य रिजवान, अज्जू मानिकपुरी, केदार वर्मा ने कल उच्चय अधिकारी के आदेश पर रात आकस्मिक दौरा जांच कर धड़पक की जिसमे उन्हें बड़ी सफलता हाथ आई जिसमे उन्हें व उनकी टीम को 9 रेती व 1 मुरुम 3 जे सी बी नवागॉव शिकारी डेरा अवैध मुरुम उत्खनन,1 हाइवा अवैध मुरुम परिवहन करते पकड़ा सूत्रों की माने तो विगत दो वर्षों से नवागॉव शिकारी डेरा अवैध मुरुम उत्खनन की शिकायत लगतार मिल रही थी कई बार छापा मारने पर मसीने व गाड़िया नहीं पकड़ा रही थी उत्खनन करता खदान से दूर दूर तक अपने आदमी माइनिंग वालों की निगरनी के लिए लगा रखते थे जो देखते ही सुचना देकर मशीनो व गाड़ियों को भगा दिया करते थे डी. के. साहू व उनकी टीम ने बड़ी ही चालाकी,सूझबूज से

जे. सी. बी व गाड़िया उत्खनन करते पकड़ा जोकि काबिले तारीफ है इनकी इस कार्यवाही से जे. सी. बी व गाड़िया उत्खनन करने वालों मे हड़कंप व दहशत का माहौल विभाग करेगा आगे की कार्यवाही

You may also like