Home राज्यछत्तीसगढ़ CG ब्रेकिंग : शराब कारोबारी के घर छापेमार कार्रवाई…EOW के 6 अधिकारीयों की टीम कर रही छानबीन..हो सकता है बड़ा खुलासा..!!

CG ब्रेकिंग : शराब कारोबारी के घर छापेमार कार्रवाई…EOW के 6 अधिकारीयों की टीम कर रही छानबीन..हो सकता है बड़ा खुलासा..!!

by

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के कथित आबकारी घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने एक बार फिर से शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन के घर पर छापेमारी की है। ईओडब्ल्यू की टीम ने पप्पू ढिल्लन के भिलाई के नेहरू नगर निवास में दबिस दी है। ढिल्लन के घर ईओडब्ल्यू के 6 अधिकारी सुबह से छानबीन के रहे हैं। बता दें कि कथित शराब घोटाले में अप्रैल माह में भी एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम कारोबारी के घर छानबीन की थी। मामले में अब अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर के बयान के बाद एक बार फिर से पप्पू ढिल्लन के घर ईओडब्ल्यू के अधिकारी पहुंचे हैं।

You may also like